मामा मैं भेज रहा हूँ तिरंगा
चंद्रयान के साथ
मेरे आने का संदेश समझना
गंगा को लाऊँगा साथ
भाषा झंडा और गंगा पर
हमसभी को गर्व
अगस्त पंद्रह
जनवरी छब्बीस को
मानते तिरंगे का पर्व
भाषा झंडा गंगा पर
टिका है राष्ट्रीय धर्म
इनका इज़्ज़त करना
हमारा है कर्म
अपना निजी हाल बता तुझे
बोझ हल्का कर पाऊंगा
अगर तुम हमें देदो साथ
मुझसे आगे कोई नहीं रह पायेगा
सर्वोच्च शिखर पर
भारत का सदैब तिरंगा लहरेगा
Read More :-
2 Comments
nice
ReplyDeleteअद्भुत
ReplyDelete