मेरे अंदर पड़ी अज्ञानता
उसे दूर भगाना होगा
हे मेरे मानस मंदिर के
देव तुम्हें आना होगा।
भंवर बीच पड़ी मेरी नैया
उसे पार लगाना होगा
हे मेरे मानस मंदिर के
देव तुम्हें आना होगा।
अपराधी के अपराधों पर
न्याय कर दंड दिलाना होगा
हे मेरे मानस मंदिर के
देव तुम्हें आना होगा।
मधुशाला में भरी भीड़ पर
ताला तुम्हें लगाना होगा।
हे मेरे मानस मंदिर के
देव तुम्हें आना होगा।
याचक और दाता दानी को
कर्मो का फल दिलाना होगा
हे मेरे मानस मंदिर के
देव तुम्हें आना होगा।
समय मनुज और ईमानो में
बड़ा बदलाव लाना होगा
हे मेरे मानस मंदिर के
देव तुम्हें आना होगा।
0 Comments