लोग करते बहुत प्यार
दे रुपया दो चार
करते प्यार का इजहार
लिखित खबर मेरा यार
चतुर्दिक फैलता लोगों तक
हो निष्पक्ष निडर
ख़ुशी गम का इजहार
देखो मेरा यार बताता
भाव आलू प्याज का
पढ़ सुन खबर यार का
हत्या बलात्कार का
करो मेरा यार से दोस्ती
भटके को राह दिखायेगा
जीवन पथ में लौ जला
अँधियारा दूर भगाएगा
देश विदेश की बातें करता
भिन्न भिन्न भाषाओं में
लोग इससे करते दोस्ती
नूतन ज्ञान की आशाओं में
है एक मात्र सहारा
जो बने हैं बेचारा
लोग करते बहुत प्यार
अख़बार मेरा यार
0 Comments