भारत जैसे पुण्य भूमि में ,
असम राइफल्स एक फ़ौज खड़ी है.
उगता सूरज इसकी पहचान है
इसकी शक्ति को जनता जहान है
चौबीस मार्च सन अट्ठारह सौ पैतीस
इसी तिथि वर्ष को हुई भारत में स्थापित
हम सभी खाते हैं गीता ,कुरान ,बइबिल की कसम
न कभी झुकेंगे, न कभी हार खयेंगें।
देश के दुश्मन को हरवक्त मारभगाएंगें।
खतरे में पड़कर तिरंगे को बचाना।
कहीं पर्वत ,कही मरुस्थल, कही समतल
लड़ाई में होना है हर वक्त सफल
ऐ मेरी मां दुर्गा तेरे सपूत हैं
तेरे आदेश पर बढ़ता है हम सब का एक एक कदम
कड़ीमेहनत ,ईमानदारी ,और वीरता के वल पर।
देश के दुश्मन को झुकायेंगें ,विद्या बुद्धि के वल पर
हमारे असम राइफल्स के जवानों ने पाये
कितने परमवीर कितने महावीर
कितने शौर्य चक्र वीरता पे
इन्होनें कितना नाम कमाया
श्रीलंका में जा कर के
हमलोगों का धन्य भाग है भाई।
भारत जैसी पवित्र भूमि को पा करके
मरने के बाद स्वर्ग पाएँगे।
देवलोक में जा करके
माँ दुर्गा हम सभी करते है
नित्य तेरी आराधना
देश भक्ति की प्रेममय डोरी से
इस असम राइफल्स को बांधना।
0 Comments