नापाक इरादा


ऐ  पाक तेरा नापाक इरादा
कभी न पुरा  होगा
अगर भूल गया इतिहास
तो भूगोल   हमारा होगा।


तू मत  चल चीन की चाल
होजायेगा तेरा बुरा हल
थोड़ा आगे थोड़ा पीछे सोच
कितना तेरेऊपर कर्ज का बोझ


क्यों करता है घिनौनी हरक्कत
सौ बार सोच क्या तेरी मजबूरी है
कभी पुलबामा ,उडी ,गिलगित
अनेको तूने जख्म दिया


अगर तू है सिंधु का सुत
शेर  तरह गर्जना सीख़
साँप की तरह डस जाते हो
बिल में पुनः घुस  जाते हो


बेरहमी की हुई शर्मसार
अब युद्ध  के लिए हो जा तैयार
न रहेगा कराँची ,न रावलपिंडी
सभी  जगह लहरेगा तिरंगा


ऐ पाक तेरा नापाक इरादा
कभी न पूरा होगा
अगर भूल गया इतिहास
तो भूगोल हमारा होगा
   
Reactions

Post a Comment

0 Comments